लाखों का भ्रष्टाचार, जनपद सदस्य ने सरपंच के ऊपर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, मौके पर पहुंची थी जांच टीम, लेकिन जांच किया गया स्थगित

जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा विकासखंड के कमरीद गांव से 13 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. बलौदा जनपद सदस्य नमिष कश्यप ने गांव के सरपंच प्रीति राजकुमार धीरही पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत की गई थी.
जनपद सदस्य, नमिष कश्यप ने बताया कि तालाब सफाई, भवन में टाइल्स, पम्प निर्माण सहित अन्य कार्यो में 13 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया गया है. इस मामले में शिकायत की गई थी, जिसके बाद जांच करने टीम गांव पहुंची, लेकिन सरपंच के द्वारा विवाद की स्थिति बनाकर इसे स्थगित कराया गया. भ्रष्टाचार के इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि तालाब बहुत गंदा है और नहाने में काफी समस्या आ रही है. सरपंच के द्वारा तालाब की सफाई कराई गई थी, लेकिन यह कारगर नहीं रहा.
इधर, सरपंच प्रीति राजकुमार धीरही ने कहा कि जांच करने अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन विवाद हो गया, जिसके बाद जांच को स्थगित किया गया है. मामले में सरपंच ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है. इधर भ्रष्टाचार के मामले को बेबुनियत बताया गया है. वहीं, बलौदा जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक ने कहा कि मामले में जांच रिपोर्ट नहीं मिला है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक कमरीद गांव में हुए विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन के लिए शिकायत की गई थी, जिसकी जांच के लिए अधिकारी पहुंचे थे. फिलहाल, जनपद पंचायत सीईओ को जांच रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
