छत्तीसगढ़
महिला का बनाया फर्जी फेसबुक आईडी, फिर 2 आरोपी करने लगे मैसेज, न्यायालय ने सुनाई सश्रम कारावास की सजा

सक्ती के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला की छवि धूमिल करने के मामले में 2 आरोपी को 3-3 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही, 20-20 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है. सक्ती पुलिस ने दोनों आरोपी जय प्रकाश अग्रवाल और अमन गर्ग को गिरफ्तार किया है.
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अरविंद जायसवाल, ने बताया कि सक्ती थाना में फर्जी फेसबुक की रिपोर्ट लिखाई गई थी, इसके बाद मामले में फेसबुक मुख्यालय कैलीफोर्निया व सायबर सेल से तकनीकी जानकारी ली गई. इसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66 (D) और BNS की धारा 509 (B) के तहत जुर्म किया. फिर आरोपी जय प्रकाश अग्रवाल और अमन गर्ग को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मामला न्यायालय में चल रहा था.
इसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को सजा सुनाई है.
