PM Birthday : सक्ती में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

सक्ती : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वीं जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत सक्ती जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान, अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस तारतम्य में कोटमी के अटल चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी टी चाय स्टॉल लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और ग्रामीण आकर चाय पीते नजर आए. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि चाय सामाजिक समरसता का प्रतीक है, चाय पिलाकर लोगों मे और कार्यकर्ताओं में मधुरता लाने का प्रयास किया जा रहा है और लोगो को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि अपने लगन और मेहनत से एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. दुनिया मे देश का नाम कर सकता है, यही सोचकर मोदी टी स्टॉल लगाया है.
इस दौरान चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव, कोटमी मण्डल अध्यक्ष नवल पटेल, उपाध्यक्ष नूतन पटेल, महामंत्री पन्ना आजाद, मंत्री नीलम साहू, भूपेन्द्र पटेल, राजेंद्र चौधरी, पीताम्बर पटेल, मनीष चौधरी, मनोज पटेल समेत भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे.