शराब ने ली 2 युवकों की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, आखिर क्या थी दुश्मनी?, शराब में मिला दी किसी ने जहर!..

सक्ती जिले के करही गांव में शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप है और ग्रामीण आक्रोशित हैं. मृतकों का नाम युवक सूरज यादव और मनोज कश्यप है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जांजगीर-चाम्पा के बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया है. इधर पुलिस द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है. सबसे बड़ी बात संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. क्यों कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में शराब में जहर मिले होने की बात सामने आई है.
आपको बता दें कि कल शराब पीने के बाद करही गांव के 2 युवकों की तबियत बिगड़ गई, फिर सारंगढ़ अस्पताल में दोनों की मौत हो गई. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में शराब में जहर मिले होने की बात सामने आई है. फिर ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते चक्काजाम कर दिया. लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर युवकों से किसी की क्या दुश्मनी रही होगी, जिसके चलते उन्हें शराब में जहर दी गई है. फिलहाल, देखने वाली बात होगी कि पुलिस के लंबे हाथ दोषियों तक कब पहुंच पाता है.