Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
भारतव्यापार

त्योहारों के बीच महंगा हुआ सोना, चांदी पहुंचा ₹1.27 लाख के पार; ये रहा आज का रेट

घरेलू सर्राफा बाजार में आज बुधवार, 3 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव 1,06,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके साथ ही 22 कैरेट सोने का रेट 97,400 रुपये के पार पहुंच गया है। बीते दिन यानी की मंगलवार को के मुकाबले सोने का रेट लगभग 100 रुपये चढ़ा है, जो निवेशकों और गहना खरीदने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा सकता है।

सोने से इतर चांदी की कीमतों में भी आज बढ़ोतरी हुई है। सिल्वर 1,27,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जो बीते दिन यानी की मंगलवार के मुकाबले 900 रुपये महंगा है। अगर आप भी सोने और चांदी खरीदने के प्लान बना रहे हैं, तो मार्केट में जाने से पहले जान लिजिए की आज आपके शहर का ताजा भाव किया है।

देश के अलग-अलग शहरों में सोने का भाव

शहर 22 कैरेट गोल्ड (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट गोल्ड (₹/10 ग्राम)
दिल्ली 97,410 रुपये 1,06,250 रुपये
जयपुर 97,410 रुपये 1,06,250 रुपये
पटना 97,260  रुपये 1,06,100 रुपये
कोलकाता 97,260 रुपये 1,06,100 रुपये
अहमदाबाद 97,300 रुपये 1,06,140 रुपये
मुंबई 97,260 रुपये 1,06,100 रुपये
हैदराबाद 97,260 रुपये 1,06,100 रुपये
चेन्नई 97,260 रुपये 1,06,100 रुपये
बेंगलुरु 97,260 रुपये 1,06,100 रुपये

कैसे तय होता है सोने का भाव?

गौरतलब है कि सोने की कीमत रोजाना आधार पर तय होती है। इसके लिए करेंसी एक्सचेंज, डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ावा, सीमा शुल्क, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल जैसे फैक्टर जिम्मेदार होता है। भारत में सोने को सामाजिक और आर्थिक लिहाज से खास दर्जा दिया गया है। किसी भी पूजा पाठ से लेकर शादी जैसे शुभ कार्यों में इसका होना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा, सोना हर महंगाई के दौर में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है।

सोना खरदीने से पहले इन बातों को रखें ध्यान

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है। गौरतलब है कि भारतीय समाज में सोने का बड़ा महत्व है। शादी-विवाह या कोई शुभ अवसर लोग अत्यधिक मात्रा में सोने की खरीदारी करते हैं। यहीं कारण है देश में सोने की डिमांड हमेशा रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *