Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
भारतव्यापार

‘दाम कम, दम ज्यादा…’ उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों को पीएम मोदी ने दिया मूल मंत्र

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों को संदेश देते हुए ‘दाम कम, दम ज्यादा’ का मंत्र अपनाने की सलाह दी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करने होंगे। उन्होंने एमएसएमई से आग्रह किया कि वे उत्पादन लागत घटाएं और उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाएं। उनके अनुसार, आज की दुनिया उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद चाहती है, इसलिए हमें ऐसे सामान तैयार करने चाहिए जिनकी कीमत कम हो, लेकिन क्षमता और गुणवत्ता अधिक हो। यही सोच हमारे उत्पादन क्षेत्र की पहचान बननी चाहिए।
मैन्युफैक्चरिंग मिशन पर तेजी से काम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को व्यापक और समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ना होगा, ताकि वैश्विक बाजार में उसकी पहचान और मजबूत हो सके। उन्होंने बताया कि देश में नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन पर तेजी से काम किया जा रहा है और हमारे एमएसएमई को दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। बड़ी-बड़ी वस्तुओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण गर्व से हमारे एमएसएमई तैयार करते हैं।
‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ का संदेश

विश्व बाजार में भारतीय उत्पादों की साख पर जोर देते हुए उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी वे लाल किले से ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ का संदेश दे चुके हैं। उनका कहना था कि अगर हमें वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत साबित करनी है, तो गुणवत्ता में निरंतर सुधार करना होगा। इसके लिए सरकार के प्रयास, बेहतर रॉ मटेरियल की उपलब्धता और उत्पादन लागत में कमी जरूरी है, क्योंकि दुनिया सिर्फ गुणवत्ता को स्वीकार करती है।

स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन

इससे पहले अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन किया और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने आत्मनिर्भरता, नवाचार और समावेशी विकास पर जोर देते हुए कहा कि भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना हमारा संकल्प है।

गौरतलब है कि आज देश 79वां स्वतंत्रता दिवस गर्व और उल्लास के साथ मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *