Home
🔍
Search
Add
E-Magazine
छत्तीसगढ़

लाईन मेन की लापरवाही से लाखों लीटर पानी बर्बाद,बड़ी आबादी को शाम का पानी नहीं मिला!जोन अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू

नगर निगम जोन 3 अंतर्गत मंडी पानी टंकी में लाइन मेन हाजी शफीक अली की लापरवाही की वजह से लगभग एक लाख से ज़्यादा आबादी को शाम का पानी नसीब नहीं हुआ जिससे कालीमाता वार्ड,हेमू कालाणी वार्ड,रमण मंदिर वार्ड,राजीव गांधी वार्ड सहित अन्य वार्डों की जनता को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।ज्ञान हो कि लाईन मेन ने मुख्य पानी टंकी का वॉल खोलकर छोड़ दिया जिससे टंकी का पूरा पानी दिनभर में बह गया और टंकी खाली रह गई जिस वजह से ये स्थिति उत्पन्न हुई।इस पूरे घटनाक्रम में जोन अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू ने आयुक्त को शिकायत कर लाईन मेन को तत्काल हटाकर कड़ी कार्यवाही की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *