अंतरजिला के 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, चाकू की नोक पर राहगीरों से लूट करते थे बदमाश, पुलिस ने 4 बाइक किया जब्त, पूर्व में भी कई मामले हैं दर्ज

पीड़ित संतोष यादव पिता केशव यादव उम्र 38 साल साकिन अंधियारी पाठ अकलतरा का अपने साथी संजय कुमार साहू के साथ दिनांक 22/9/25 को रात 12 बजे लगभग ढाबा से खाना खाकर घर वापस आ रहा था तभी तीन अज्ञात लोग मोटर सायकल में आकर प्रार्थी को रास्ता रोककर नुकीला वस्तु, हाथ मुक्का से मारपीट किए थे और प्रार्थी जेब में रखा नगदी एक हजार रूपये एवं प्रार्थी के मोटर सायकल सुपर स्पलेंडर क्रमांक CG11 BP 7678 को लूट कर भाग गए थे ,प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 480/25 धारा 126(2), 115(2), 309(4), 3(5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया ।
थाना अकलतरा और सायबर टीम के द्वारा टेक्निकल एनालिसिस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों संदेहियों का पहचान किया गया एवं आरोपी 01. भीम पासी 02. चंदन 03 विकाश पासी सभी निवासी महमन लालखदान वार्ड क 04 बिलासपुर थाना तोरवा को संदेह के आधार पर हिरारसत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा घटना दिनांक को थाना अकलतरा के तरौद चौक के पास प्रार्थी एवं उसके दोस्त से कैची की नोक पर एक हजार रुपया एवं सुपर स्पलेंडर क्रमांक CG11BP 7678 को लूट करना स्वीकार किया साथ ही साथ थाना सकरी जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 670/25 में भी एक *मोटर सायकल क्रमांक CG 10AV 7747 को लूट* किए थे जिसे बरामद किया गया एवं थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 610/25 में मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BT 4312 को लूट किए थे जिसे बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त आरोपिय का मोटर सायकल HF डीलक्स को भी बरामद किया गया है, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
