2 फर्जीवाड़ा, पूर्व सरपंच गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी, चांपा पुलिस की कार्रवाई, एक मामले में 42 लाख से ज्यादा और दूसरे मामले में 30 लाख की ठगी

जांजगीर की चाम्पा पुलिस ने धोखाधड़ी के 2 मामलों में पूर्व सरपंच गौतम राठौर को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों ने दूसरे के नाम से केसीसी लोन निकाल कर 42 लाख से ज्यादा की राशि ठगी थी, वहीं दूसरे मामले में गौतम राठौर ने फर्जी तरीके से जमीन की बिक्री कर 30 लाख ठगे थे, जिसमें उनकी पत्नी शारदा राठौर भी संलिप्त है. जो वर्तमान में बलौदा जनपद में सदस्य है.
-पुलिस के मुताबिक, 2015-2020 में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, बम्हनीडीह, चाम्पा समिति प्रबंधक था और पूर्व सरपंच गौतम राठौर, सेल्समैन था, इस दौरान सरवानी के राजकुमार शर्मा, को झांसा देकर उसके परिजन और उसके नाम पर केसीसी लोन निकलवा कर 42 लाख 78 हजार ठग लिए.
इधर, पूर्व सरपंच गौतम राठौर और उनकी पत्नी शारदा राठौर ने मिलकर घठोली चौके के पास स्थित हथनेवरा गांव के किसी व्यक्ति के जमीन को अपना बताकर सरवानी गांव के राजकुमार शर्मा, की पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री करा दिया. इस तरह इस मामले में 30 लाख की ठगी की गई थी. अब चाम्पा पुलिस ने दोनों मामलों में गौतम राठौर को गिरफ्तार किया है और न्यायालय में प्रस्तुत किया है. वहीं फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
