छत्तीसगढ़
गांजा के साथ 2 आरोपी, 8 किलो गांजा, 2 बाइक और 2 मोबाइल जब्त

जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने गांजा के साथ 2 आरोपी दुर्गेश राठौर और सूरज प्रकाश राठौर को गिरफ्तार किया है. मामले में दोनों के कब्जे से 8 किलो गांजा, 2 बाइक और 2 मोबाइल जब्त किया है. जब्त गांजा की कीमत 80, 000 रुपये है. मामले में NDPS एक्ट की धारा 20 B, 29 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि खोखसा ब्रिज ने नीचे 2 लोग गांजा रखे हुए हैं और ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों के कब्जे से गांजा जब्त किया है. आरोपी दुर्गेश राठौर, मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा का रहने वाला है, जो जांजगीर में रह रहा है. वहीं दूसरा आरोपी सूरज प्रकाश राठौर, जांजगीर चित्तरपारा का रहने वाला है. फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.
