गांजा पीने के लिए रुपए की मांगकर मारपीट, गाली-गलौज भी किया, 2 आरोपी गिरफ्तार, कोसमंदा गांव से हुई गिरफ्तारी, चांपा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर की चांपा पुलिस ने गांजा पीने के लिए रुपए की मांग कर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी प्रमोद सहिस उर्फ चिराग और पुष्पेंद्र सहीस उर्फ जुगरा को कोसमंदा गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित उमेश कौशिक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दुकान जा रहा था. तभी प्रमोद सहिस उर्फ चिराग और पुष्पेंद्र सहीस उर्फ जुगरा के द्वारा पीड़ित युवक से गांजा पीने के लिए रुपए की मांग किया गया. पीड़ित युवक के द्वारा रुपए देने से मना किया तो प्रमोद सहिस उर्फ चिराग, पुष्पेंद्र सहीस उर्फ जुगरा तैश में आ गया और युवक से गाली गलौज कर मारपीट की. मारपीट से युवक को चोट आई थी. पुलिस ने पीड़ित युवक के रिपोर्ट पर आरोपी प्रमोद सहिस उर्फ चिराग, पुष्पेंद्र सहीस उर्फ जुगरा के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.
इधर, पुलिस ने गांजा पीने के लिए रुपए की मांगकर गाली गलौज, मारपीट करने वाले 2 आरोपी प्रमोद सहिस उर्फ चिराग, पुष्पेंद्र सहीस उर्फ जुगरा को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
