देवरी पिकनिक स्पॉट हादसा मामला, युवती की भी मिली लाश, 2 युवकों का पहले शव हो चुका है बरामद, 4 अक्टूबर को हुई थी घटना

जांजगीर-चाम्पा के पंतोरा उपथाना क्षेत्र के देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में 3 युवक-युवती के बहने के मामले में अपडेट सामने आया है. युवती रेखा ठाकुर, की लाश देवरहा गांव के हसदेव नदीं में मिली है. 2 दिन पहले ही आशीष भोई की लाश महुदा गांव में मिली है. वहीं उससे पहले दिन अंकुर कुशवाहा का शव कुदरी बैराज के पास मिल गया था. तीनों के शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी है और परिजन सदमें में हैं. सबसे बड़ी बात यह भी है कि देवरी गांव के एनीकट में रेस्क्यू के दौरान DDRF की बोट फंस गई थी. वहीं ड्रोन से भी तलाश की जा रही थी. एनीकट के पास रविवार को दोपहर में युवती का शव दिखा था, फिर हसदेव नदी की तेज बहाव में आगे बह गया था. फिर अब उसकी भी लाश मिल गई है. पहले DDRF ने खोजबीन की फिर SDRF के द्वारा सर्चिंग की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार 04 अक्टूबर की शाम देवरी पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में नहाते वक्त 3 युवक और 2 युवती डूब गए थे. जिसमें से 1 युवती और 1 युवक को बचा लिया गया था. लेकिन 2 युवक और 1 युवती तेज बहाव में बह गए थे.
आपको बता दें कि 2 युवक अंकुर कुशवाहा, आशीष भोई और 2 युवती रेखा ठाकुर, मोनिका सिंह बिलासपुर के हैं, वहीं, 1 युवक लक्ष्मी शंकर, अकलतरा क्षेत्र का है. पांचों पिकनिक मनाने देवरी पहुंचे थे, जिसके बाद घटनाघटित हुई है. इधर घटना के बाद से लगातार खोजबीन की गई और एक युवक अंकुर कुशवाहा का शव रविवार को मिला था. फिर सोमवार की सुबह दूसरे युवक आशीष भोई का शव मिल गया है. जिसके बाद आज 8 अक्टूबर को रेखा ठाकुर की लाश मिली है. आज DDRF और SDRF की संयुक्त टीम ने शव को बरामद कर लिया है.
