छत्तीसगढ़
पुल पर हादसा, ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, ट्रैक्टर का इंजन पुल के डिवाइडर पर फंसा, नदी में गिरते-गिरते बचा ट्रैक्टर और ड्राइवर, चाम्पा पुलिस की टीम मौके पर, गिट्टी से भरा है ट्रैक्टर

जांजगीर : चांपा गेमन पर बड़ा हादसा हुआ है. ट्रक ने टैक्टर को टक्कर मार दी है. हादसे में ट्रैक्टर का इंजन पुल के डिवाइडर पर फंस गया है. हादसे में ट्रैक्टर और ड्राइवर नदी में गिरते गिरते बचे है. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है और मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है.
बताया जा रहा है कि ट्रक और ट्रैक्टर जांजगीर से चांपा की ओर आ रहे थे. तभी ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दी और ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है. फिलहाल, किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है और ट्रैक्टर को पुल से बाहर हटाने की कवायद जारी है.
